मनेंद्रगढ़ विधायक की प्रेसवार्ता…लंबे इंतजार के बाद आया फैसला..सभी करें सम्मान-डॉ विनय जायसवाल..एडवेंचर पार्क से पलायन पर भी लगेगा विराम…लोगो को मिलेगा रोजगार..
अरमान हथगेंन
शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. इस ऐतिहासिक फैसले के बाद मनेन्द्रगढ़ बिधायक डॉ विनय जायसवाल ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. रविवार को हुए विधायक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि काफी लंबे इंतजार के बाद ये फैसला आया है. इसके साथ ही विधायक ने आम लोगों से शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने की अपील की है. विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है उसका सभी सम्मान करें.
इसके साथ ही विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए चिरमिरी के पलायन को रोकने के लिए 40 करोड़ रु एडवेंचर पार्क निर्माण के लिए डीएमए फंड से देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया एवं क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और यह भी बताया कांग्रेस द्वारा दिल्ली में होने वाले किसान मसले आंदोलन को फिलहाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 तारीख को होने वाला किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. मुख्य बघेल ने कहा कि जल्द ही आंदोलन की नई तिथि तय कर ली जाएगी और इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा।