19 वीं राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार समापन…जशपुर जोन बना चैंपियन… शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने कहा खेल प्रतिभाओं को निखारना हम सब का दायित्व…अब नेशनल गेम हो कोरिया में-कमरो… शानदार व्यवस्था के लिए आयोजकों की थपथपाई पीठ…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में चल रही 19 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को एसईसीएल मैदान में स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह एवं भरतपुर सोनहत विधायक व राज्य मंत्री गुलाब कमरों की उपस्थिति में शानदार समापन हुआ।
10 नवंबर से चल रहे इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में टेनिस बाल क्रिकेट, लगोरी, फुटबॉल टेनिस और गटका खेल में 12 जोन के 875 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कोरिया, सरगुजा, रायपुर, कबीरधाम, बिलासपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, जशपुर, जांजगीर, बस्तर, दुर्ग और कांकेर जोन के खिलाड़ियों ने अपने अपने खेल का जौहर दिखाया।
प्रतियोगिता के समापन के दौरान सभी जोन के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय एवं सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
4 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में आयोजकों ने शानदार व्यवस्था की थी जिसके चलते इस खेल की मेजबानी कर कोरिया का गौरव भी बढ़ गया है।
कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्राधिकरण का गठन किया है। जिसमें सभी खेल शामिल होंगे। यह हम सब का कर्तव्य है कि खेल प्रतिभाओं को सामने लाने में हम बच्चों की मदद करें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खूब मन लगाकर खेलें क्योंकि स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मन का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल एवं युवा महोत्सव के माध्यम से इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
भरतपुर सोनहत के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र के साथ खेल के क्षेत्र में भी तेजी से कार्य कर रही है खेल को प्रोत्साहन देने के लिए कोरिया जिले में राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मैं स्कूल की शिक्षा मंत्री से मांग करता हूं कि इसी तरह नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन कोरिया जिले में कराया जाए उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि अपने लक्ष्य निर्धारण कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह की धर्मपत्नी डॉ रमा सिंह, नपा अध्यक्ष बैकुण्ठपुर अशोक जायसवाल, नपाध्यक्ष शिवपुर चर्चा अजीत लकड़ा, कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, ब्रजवासी तिवारी, रामनरेश पटेल, शिवांश जैन, सुभाष कश्यप, शैलेंद्र सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक गुप्ता, राजीव गुप्ता, रियाजुद्दीन, विनोद शर्मा, राजेश साहू, राकेश जायसवाल, काजू सिंह, अंकित गुप्ता, प्रशांत सिंह, अंकित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे इसके अलावा एसडीएम एके पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, सहायक आयुक्त ललित शुक्ला, लोक शिक्षण संचनालय के अजय मिश्रा एवं डाइट के आचार्य योगेश शुक्ला सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में टेनिस बॉल बालक में कोरिया की टीम विजेता रही। वहीं टेनिस बाल बालिका में बस्तर जोन, लगोरी बालक में जशपुर जोन, लगोरी बालिका में कोरिया जोन, फुटबाल टेनिस बालक में जशपुर जोन, फुटबाल टेनिस बालिका में जशपुर जोन ,फुटबॉल टेनिस 19 वर्ष बालक में कबीरधाम , फुटबॉल टेनिस बालिका 19 वर्ष में जशपुर, गटका बालक रायपुर जोन तथा बालिका में कबीरधाम जोन विजेता रहा। वही जनरल चैंपियनशिप का अवार्ड जशपुर जोन को दिया गया।