कबाड़ से जुगाड़ देख हैरत में पड़े शिक्षामंत्री और राज्यमंत्री…राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।

इस प्रदर्शनी में शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह व सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने बच्चो से रूबरू होकर कहा कि खराब व कबाड़ हुई चीजो को कैसे उपयोग में लाये यह आप लोगो से सीखने एवं देखने को मिला।

ऐसे ही छोटे-छोटे अविष्कारों से बड़े-बड़े वैज्ञानिक बनते है हमारी सरकार ऐसे बच्चों को सहयोग कर रही है। ताकि हमारे प्रदेश के होनहार बच्चे देश विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। कबाड़ से जुगाड़ के आविष्कार देख सभी हैरत में पड़ गए।
