पायोनियर सीड्स के द्वारा फसल कटाई दिवस आयोजन…किसानों ने कहा इसकी उपज बेमिसाल…
गत मंगलवार को कोरिया जिले के ग्राम कलुवा बचरा पोड़ी में पायोनियर सीड्स कंपनी के द्वारा फसल कटाई दिवस मनाया गया,जिसमे 27P37 हायब्रिड धान को काटकर उसका उपज दिखाया गया। जिसमे 400 से अधिक किसानो ने भाग लिया।
पायनियर कंपनी ने लागत पर लाभ के बारे में किसानों को बताया और दिखाया की किसान प्रति एकड़ 27P37 हाइब्रिड धान लगाकर ज्यादा से ज्यादा उपज पा सकते है।
इस कार्यक्रम में पायनियर कंपनी के पदाधिकारी चंदन शुक्ला व स्थानीय पदाधिकारी राम नारायण तथा किसान रूप चंद सिदार, विमल सिदार और विक्रेता श्याम नारायण जायसवाल भी उपस्थित थे। सभी किसानो ने एक स्वर में कहा कि सब लोग अगले साल 27P37 की ही खेती करेंगे क्योंकि इसका उपज सबसे ज्यादा और बेमिसाल है।