बाल दिवस पर बच्चों के साथ दिन गुजरा विधायक अंबिका सिंहदेव का.. विधायक दीदी को अपने बीच पाकर खुश हुए बच्चे… स्कूली बच्चों से संबंधित हर मांग को पूरा किया विधायक ने..
अनूप बड़ेरिया
बैकुण्ठपुर विधानसभा की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने बाल दिवस 14 नवम्बर को अपना पूरा दिन बच्चों के बीच गुजरा। स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कालेज की बच्चियां भी अपने बीच विधायक दीदी को पा कर काफी खुश नजर आयीं। बच्चे पूरे समय विधायक दीदी के साथ सेल्फी और ग्रुपिंग फ़ोटो खिंचवाते नजर आए।
बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव महलपारा के शासकीय स्कूल पहुंची। जहां उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को देख कर उनकी सराहना कर हौसला अफजाई की। इसके बाद गर्ल्स कॉलेज के आनंद मेला में उन्होंने बच्चों द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा के अलावा व्यंजन का भी आनन्द उठाया।
इसके बाद श्रीमती अम्बिका सिंहदेव बरदिया स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंची। जहां जनपद सदस्य बिहारी राजवाड़े ने हाई स्कूल बिल्डिंग की मांग की, जिस पर विधायक ने आगामी सत्र में पूरा करने की बात कहीं । वहीं स्कूल प्रबंधन ने खेल मैदान, शौचालय, सीसी रोड, सेनेटरी पैड नेपकिन मशीन की मांग विधायक के सामने रखी। जिस पर विधायक ने फौरन विधायक निधि से शौचालय के लिए स्वीकृति दे दी। बाकी मांगो के लिए भी उन्होंने तत्काल पूरा कराए जाने की बात कही।