घटिया निर्माण देख नाराज हुई विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव…जनपद सीईओ को काम एवं भुगतान रोकने के लिए निर्देश… विधायक ने किया पतरापाली गठान का औचक निरीक्षण…
घटिया निर्माण देख नाराज हुई विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव…जनपद सीईओ को काम एवं भुगतान रोकने के लिए निर्देश… विधायक ने किया पतरापाली गठान का औचक निरीक्षण…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कुमार स्व.रामचंद्र सिंहदेव के नक्शे कदम पर चलने वाली ईमानदार विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगाम लगाने के लिए अभियान सा छेड़ दिया है। इसी वजह से श्रीमती सिंहदेव विभिन्न क्षेत्रों का लगातार औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का लगातार जायजा ले रही हैं ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली के गौठान का निरीक्षण करने पहुंच गयीं। गौठान में एकदम घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने सरपंच अशोक मिंज और सचिव संजय भगत को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और फौरन ही निर्माण कार्य रोकते हुए घटिया मटेरियल को वहां से हटाने का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ सीएस शर्मा को गौठान के निर्माण कार्य का भुगतान तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश जारी किया। विधायक की इस कार्यवाही की जानकारी मिलते हैं बाकी सरपंच-सचिव में भी हड़कंप मच गया है।
इसके बाद विधायक ने चारपारा में चल रहे नाली निर्माण कार्य का जायजा लेकर सरपंच को अच्छी क्वालिटी के निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया। विधायक ने भखार में बन रहे आंगनबाड़ी भवन का जायजा लिया। वहां घटिया किस्म की गिट्टी देखकर उन्होंने उसे फौरन बदलने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारी, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।