♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भाजपा का भूपेश सरकार पर हल्ला बोल… किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.. चौक में दिया धरना प्रदर्शन…पटना व चरचा में हुई आम सभा…

 
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता पार्टी के विपक्ष में आने के लगभग 10 माह बाद जिले में पहली बार भाजपा ने विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेसी भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। मंडल अध्यक्ष भानू पाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को घड़ी चौक में प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों से लगातार की जा रही है वादाखिलाफी और वादे के अनुसार धान ना खरीदने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भानू पाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से बड़े बड़े वादे कर भारी भरकम जनादेश के साथ सत्ता में आने के बाद किसानों के साथ कांग्रेस की सरकार लगातार धोखाधड़ी और वादाखिलाफी में लगी हुई है। अब सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस सरकार 25 सौ ₹ क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदने में हिल हवाला कर केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगा रही है।
 
भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों को परेशान कर रही है जिससे किसानों में आक्रोश है और वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं प्रदेश में किसानों को वादे के अनुरूप कर्ज माफी का लाभ नहीं मिल पाया है।
भाजपा नेता पंकज गुप्ता ने कहा कि कांग्रेसी सरकार को चाहिए कि वह घोषणा पत्र के अनुसार 25 सौ ₹ प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों का पूरा ध्यान खरीदें और 2 वर्ष का पूरा बोनस किसानों को तत्काल भुगतान किया जाना चाहिए।
इसके बाद भाजपाइयों ने ऊपर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च के साथ राज्यपाल के नाम बैकुण्ठपुर एसडीएम पैकरा को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू पाल, रामधनी गुप्ता, संजय अग्रवाल, बसंतराय, शैलेश शिवहरे, पंकज गुप्ता, सुभाष साहू, विपिन बिहारी जायसवाल, सुरेन्द्र चक्रधारी, अंचल राजवाड़े, अमन राजवाडे, श्रीमती परमजीत कौर, कुबेर साहू,  अरशद खान, श्रीमती रेखा सिंह, मंजू जीवनानी,  राजेश नायक, राजेश राजवाडे,  इंदर साय, उमाशंकर राजवाड़े, गुलाब गुप्ता, हितेश प्रताप सिंह, श्रीमती धर्मवती राजवाडे, अवनीश सिंह , गोपाल राजवाडे, रमेश राजवाड़े संतोष सिंह,  सहित अनेक भाजपाई उपस्थित रहे।
पटना में भी हुआ धरना प्रदर्शन-
पटना मण्डल अध्यक्ष कपिल जायसवाल के नेतृत्व में भूपेश सरकार के खिलाफ पटना में भी धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जवाहरलाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष कपिल जायसवाल, मंडी अध्यक्ष जगदीश साहू, रमेश जायसवाल, विन्धेश पांडेय, शंकर प्रसाद सोनी, श्रीराम राजवाड़े, अनिल जायसवाल, संदीप दुबे, विष्णु साहू, रामलखन यादव, राजेश सोनी, सतेन्द्र सोनी,संत लाल साहू, रमाशंकर साहू, गणेश यादव, सत्यम साहू, दिलराज रवि , मोतीलाल साहू, सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं  कई किसान उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close