जल्द चालू होगी शिक्षकों के लिए पेंशन योजना- गुलाब कमरो…गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं-अम्बिका..संविलियन का मांग होगी जल्द पूरी-डॉ. विनय..छग टीचर्स एसोसिएशन के शानदार शपथ ग्रहण सम्पन्न…
अमरजीत सिंह
रविवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित मानस भवन में कोरिया के छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के द्वारा शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव,भरतपुर-विधायक व छ.ग. राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता वेदांती तिवारी, बृजवासी तिवारी उपस्थित रहे l
छग राज्य गीत गाकर मुख्य रूप से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। शपथ ग्रहण व स्नेह मिलन समारोह में कोरिया जिले के प्राथमिक शाला, हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने अपने कार्य के प्रति कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से सजग रहकर कार्यों तथा कर्तव्यो को निभाने की शपथ ली।
मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने शिक्षक का पेशा एक पवित्र पेशा है। जिसे शिक्षक अच्छी तरह से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद सविलियंन की मांग को जल्दी पूरा करने का कार्य किया गया। शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर भी सरकार गंभीर है। मांगों को जल्दी पूरा किया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से गंभीर रूप से कार्य चल रहा है।जिससे कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत देश में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठ सके।
बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने भी “गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं” की बात कह गुरुओं को सम्मान देते हुए आए शिक्षकों से कहा कि आप सबका साथ भरपूर मिला है।आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है ।तो उसके भागीदार भी है। श्रीमती सिंहदेव ने विश्वास दिलाते हुए मांगों को पूरा करने के लिए भरपूर प्रयास करने की बात कही। जल्दी ही जिस तरह सविलियंन की मांग को पूरा किया गया। उसी प्रकार आपकी सारी मांगों का निराकरण होने की बात कहते हुए अपना उद्बोधन समाप्त किया।
भरतपुर विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरों ने कहा आने वाले विधानसभा सत्र को राज्य के सभी शिक्षकों का सत्र होना बताया। जिसमें उनकी मांगों को पूरा करने के साथ-साथ यह बजट सत्र भी शिक्षकों के समर्थन में होने की बात कही। सरकार आने के बाद सारी मांगे पूरी करने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। 2 साल की परीक्षा अवधि के बाद सरकार जल्दी ही शिक्षक को पेंशन मिलने की प्रक्रिया लागू करेगी। साथ ही क्रमोन्नति की मांग को भी जल्दी पूरा करने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाएगा।अनुकंपा नियुक्ति मामले में भी राज्य सरकार व केंद्र सरकार के सामने मांग रखी जाएगी।जिससे की अनुकंपा नियुक्ति का पद परिवारजनों को ही मिल सके।
संबोधन पश्चात छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन की ओर से प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय महासचिव प्रहलाद सिंह के द्वारा कोरिया टीचर संघ की ओर से संपूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति व अनुकंपा नियुक्ति की मांगों को लेकर उपस्थित विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया।