
सांस्कृतिक नगरी में नहीं कलाकारों की कमी …..इनकी एल्बम एलबम “परी” का विमोचन बड़े उत्साह के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं महापौर के हाथों हुआ …. एलबम “परी” की खासियत …. इन्होंने एलबम की पूरी टीम को दी बधाई
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवम महापौर के हाथों हुआ एलबम “परी” का हुआ विमोचन एलबम की पूरी टीम को मिली बधाई
रायगढ़।
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी में छतिसगढ़ी अल्बम परी का विमोचन महापौर जानकी काट्जू ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के करकमलों से एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया लोक गायक संतोष सावंत के द्वारा लिखा एवं गाया हुआ खूबसूरत अल्बम जिसका नाम परी दिया गया है,को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में महापौर जानकी काट्जू ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के करकमलों तथा कमेटी में प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,विकास शर्मा,सौरभ अग्रवाल,आरिफ हुसैन,साकिस हुसैन की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर महापौर जानकी काट्जू एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने गायक संतोष सावंत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी और सांस्कृतिक गतिविधियों से छत्तीसगढ़ के संस्कृति को बरकरार रखने में कलाकारो का विशेष योगदान बताया उन्होंने कहा आने वाले समय में निश्चित ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति पूरे देश मे जानी जाएगी।