विशाल कलश यात्रा के साथ 27 नवम्बर से शहर में आरम्भ होगा श्रीमत भागवत कथा…दीपू महाराज संगीतमय वाचन..7 दिनों तक शहर में रहेगा भक्तिमय माहौल..
विशाल कलश यात्रा के साथ 27 नवम्बर से शहर में आरम्भ होगा श्रीमत भागवत कथा…दीपू महाराज संगीतमय वाचन..7 दिनों तक शहर में रहेगा भक्तिमय माहौल..
अमरजीत
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित बाल मंदिर प्रांगण में 27 नवंबर को प्रातः 11 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ आरम्भ होगा। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन हरिद्वार से आए दीपू महाराज के मधुर वाणी द्वारा किया जा रहा है।भागवत कथा का समापन 5 दिसंबर को हवन एवं विशाल वह भंडारे के साथ किया जाएगा।
भागवत कथा में वेदी भागवत पूजा प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक होगी। संगीत में भागवत कथा 28 नवंबर से दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने समस्त नगरवासियों से निवेदन करते हुए कहा है कि शहर में हो रहे संगीतमय भागवत कथा में सभी शहरवासी भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर संगीतमय भागवत कथा का आनंद लेते हुए श्री राधे का आशीर्वाद प्राप्त करें ।