कोरिया के माटी पुत्र व बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग सहित 9 आईएएस का हुआ प्रमोशन…बैकुंठपुर में खुशी की लहर…
कोरिया के माटी पुत्र व बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग सहित 9 आईएएस का हुआ प्रमोशन… बैकुंठपुर में खुशी की लहर…
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारियों को पदोन्नत कर नवीन पदस्थापना की गई है। जिसमे कोरिया जिले के माटी पुत्र व बैकुंठपुर में पढ़े प्रख्यात साहित्यकार, लेखक व आईएएस डॉ.संजय अलंग का भी प्रमोशन हुआ है। डॉ. अलंग अब सचिव स्तर के आईएएस में प्रमोट हुए हैं। बिलासपुर कलेक्टर के रूप में शानदार कार्य करने वाले डॉ. संजय अलंग की तारीफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कर चुके हैं। संजय अलंग प्रमोशन के बाद भी बिलासपुर कलेक्टर के पद पर रहेंगे। उनके पद्दोन्नति की खबर पाते ही पूरे बैकुंठपुर शहर में खुशी का माहौल है। उनके सहपाठियों ने डॉ. संजय अलंग की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि संजय अलंग इसके पूर्व संचालक समाज कल्याण व महिला एवं बाल विकास के अलावा मुंगेली कलेक्टर भी रह चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में डॉ. संजय कुमार अलंग कलेक्टर बिलासपुर सहित श्रीमती संगीता पी. सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, श्री प्रसन्ना आर. सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्री अन्बलगन पी. सचिव खनिज साधन विभाग, अतिरिक्त प्रभार सचिव पर्यटन विभाग, सुश्री अलरमेलमंगई डी. सचिव सह संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अतिरिक्त प्रभार सचिव उच्च शिक्षा विभाग, श्री उमेश कुमार अग्रवाल सचिव गृह विभाग, श्री धनंजय देवांगन सचिव सहकारिता विभाग तथा पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तर सिंह डेहरे अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, राजस्व मंडल बिलासपुर, सचिव लोक सेवा आयोग, सुश्री जिनेविवा किंडो अपर आयुक्त सरगुजा शामिल हैं।