♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राइस मिलो में पकड़ाया 18 सौ क्विंटल धान व 3000 क्विंटल चावल…जिले के 8 चेकपोस्ट पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम  लगातार कर रही कड़ी निगरानी… अवैध रूप से धान का स्टॉक व परिवहन करने वालो पर कलेक्टर की टेढ़ी नजर…         

राइस मिलो में पकड़ाया 18 सौ क्विंटल धान व 3000 क्विंटल चावल…जिले के 8 चेकपोस्ट पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम  लगातार कर रही कड़ी निगरानी… अवैध रूप से धान का स्टॉक व परिवहन करने वालो पर कलेक्टर की टेढ़ी नजर…

 


अनूप बड़ेरिया

 
 जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सतत निगरानी हेतु जिले के अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट एवं नाका बनाये गये हैं। बैकुंठपर अनुभाग के अंतर्गत डुमरिया नाका बैरियर में पुलिस बल के साथ जांच दल निगरानी कर रहे हैं। डुमरिया नाका का निरीक्षण कर हर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ में डांड हंसवाही, ढाबा, घुटरीटोला में चेकपोस्ट बनाये गये हैं। साथ ही भरतपुर में ठिसकोली, चांटी, घोड़धरा व घुघरी में चेकपोस्ट बनाये गये हैं। सभी चेकपोस्ट एवं नाका पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।  

 

फाइल फोटो जहां जांच दल की पैनी नजर चेकपोस्ट बनी हुई है, वहीं गत दिवस में मनेनद्रगढ़ की ग्राम पंचायत केल्हारी में खाद्य, राजस्व, पुलिस टीम के द्वारा  राजेन्द्र प्रताप सिंह के गोदाम से 86 बोरी अवैध धान जप्त किया गया। धान का वजन 34.4 क्विंटल अनुमानित है। इसी तरह चरवाही स्थित सर्वेश्वर पटेल के गोदाम में 335 बोरी धान जब्त किया गया, जिसका वनज 134 क्विंटल आंका गया है। इस तरह मनेन्द्रगढ़ में 02 प्रकरणों में लगभग 168.4 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है। बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बुढार में रमेश कुमार साहू  के दुकान में अवैध धान भंडारण के संबंध में जांच की गई और दुकान में 463 बोरी अवैध धान भंडारण पाये जाने पर उक्त धान को जांच दल द्वारा जप्त कर लिया गया। धान का वजन लगभग 185 क्विंटल अनुमानित है।  इसी तरह ग्राम पंचायत रनई में जुगेश कुमार साहू के दुकान में 60 बोरी धान जब्त किया गया। जिला खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक के द्वारा बैकुंठपुर के पटना स्थित इंडियन एग्रो राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान 1000 बोरी धान का स्टॉक पंजी प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त धान को जप्त कर लिया गया। बैकुंठपुर के कमल श्री राईस एंड फ्लोर मिल के भौतिक सत्यापन में लगभग 800 क्विंटल धान और 3000 क्विंटल चावल का स्टॉक पंजी एवं मंडी संबंधित कोई दस्तावेज व रसीद प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त सामग्री को जप्त कर लिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close