राइस मिलो में पकड़ाया 18 सौ क्विंटल धान व 3000 क्विंटल चावल…जिले के 8 चेकपोस्ट पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम लगातार कर रही कड़ी निगरानी… अवैध रूप से धान का स्टॉक व परिवहन करने वालो पर कलेक्टर की टेढ़ी नजर…
26 November 2019
राइस मिलो में पकड़ाया 18 सौ क्विंटल धान व 3000 क्विंटल चावल…जिले के 8 चेकपोस्ट पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम लगातार कर रही कड़ी निगरानी… अवैध रूप से धान का स्टॉक व परिवहन करने वालो पर कलेक्टर की टेढ़ी नजर…
अनूप बड़ेरिया
जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सतत निगरानी हेतु जिले के अलग-अलग स्थानों पर चेक पोस्ट एवं नाका बनाये गये हैं। बैकुंठपर अनुभाग के अंतर्गत डुमरिया नाका बैरियर में पुलिस बल के साथ जांच दल निगरानी कर रहे हैं। डुमरिया नाका का निरीक्षण कर हर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ में डांड हंसवाही, ढाबा, घुटरीटोला में चेकपोस्ट बनाये गये हैं। साथ ही भरतपुर में ठिसकोली, चांटी, घोड़धरा व घुघरी में चेकपोस्ट बनाये गये हैं। सभी चेकपोस्ट एवं नाका पर राजस्व, खाद्य, मंडी एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे