कोरिया के संजय अग्रवाल अब से कुछ ही देर में सीएम भूपेश बघेल के हाथों राजधानी में होंगे सम्मानित…कोरिया के लिए गौरव का क्षण…जी मप्र व सीजी में भी Live..
कोरिया के संजय अग्रवाल अब से कुछ ही देर में सीएम भूपेश बघेल के हाथों राजधानी में होंगे सम्मानित…कोरिया के लिए गौरव का क्षण…जी मप्र व सीजी में भी Live..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित बिल्डर्स व भाजपा नेता संजय अग्रवाल को कोरिया जिले के विकास में अहम योगदान देने व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आज शाम 7:30 पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के होटल सेलिब्रेशन में सम्मानित करेंगे।
इस कार्यक्रम का Live प्रसारण जी मप्र व छग में देखा जा सकता है। कोरिया जिले से एकमात्र संजय अग्रवाल का नाम इस सम्मान के लिए चयनित होने पर यह कोरिया के लिए गौरव का क्षण है।