♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न…विभिन्न खेलो में छात्रों ने दिखाए अपने जौहर…

लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न…विभिन्न खेलो में छात्रों ने दिखाए अपने जौहर…

 
अनूप बड़ेरिया

लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जी एम कॉम्पलेक्स चिरमिरी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सेट्ठी सीनियर मैनेजर पर्सनल SECL , प्रो. भागवत प्रसाद दुबे, अध्यक्ष -लाहिड़ी शिक्षण समिति, श्रीकांत एमल्दी पर्सनल मैनेजर, विजय चक्रवर्ती, रजत दत्ता, राजकुमार सिंह, वाचस्पति दुबे, राणा दास के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता को विधिवत आरंभ किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शेट्टी ने  बच्चों के विकास हेतु खेलो का महत्व बताया , प्रो.भागवत प्रसाद दुबे ने दादू लाहिड़ी जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चिरिमिरी को दिए गए योगदान को याद करते हुए बच्चों के विकास हेतु खेलो को समान महत्व देने की बात कही गई। 
 
वार्षिक खेलकूद में सर्वप्रथम नर्सरी क्लास के 50 मीटर दौड़ में गरिमा यादव प्रथम  नियती बघेल द्वितीय,नंदिता सागर तृतीय स्थान पर , KG 1 में 50 मीटर  दौड़ में दिव्यांश प्रथम, मयंक साहू द्वितीय ,साहिल रावल तृतीय स्थान पर रहे।
KG 2 में 50 मीटर दौड़ में अगम कुमार द्वितीय , KG 2 में 50 मीटर बैलून दौड़ में खुशी प्रथम, आशी द्वितीय, और पूजा तृतीय स्थान छात्रों  में विनय,अगम कुमार, प्रियंक साहू क्रमशः स्थान रहे। 50 मीटर बिस्कुट दौड़ मे रुद्राक्ष सिंह प्रथम, नितिन सिंह,  द्वितीय आयुष गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। क्लास 2 के 50 मीटर दौड़ में मुस्कान प्रथम ,भूमि सिंह द्वितीय, जिया परवीन तृतीय स्थान पर और छात्रों में दिवाकर, श्रेयांस और संस्कार सारथी तृतीय स्थान पर रहे। क्लास3 के चम्मच गोली दौड़ में कुमारी संध्या बंसल प्रथम, फरजाना द्वितीय ,पूर्वी सिंह तृतीय स्थान पर रही । मैथ्स रेस में कुनाल साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्लास 9 के 100 मीटर दौड़ में स्वत्रंत सिंह प्रथम, अरमान द्वितीय, निखिल तृतीय स्थान पर रहे। क्लास 9 एवं 10 के 200 मीटर दौड़ में उषा राजवाड़े प्रथम, सन्तोषनी सासमल द्वितीय, अलीशा परवीन तृतीय स्थान पर रही। क्लास 9 एवं 10 की छात्राओं की सयुंक्त टीम खो खो की विजेता रही। क्लास 9 th और 10th के छात्रों की टीम कबड्डी में विजेता रही। इन खेलो के अतिरिक्त कई अन्य खेलो का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने सक्रियता से भाग लिया।
वार्षिक खेलकूद को सम्पन्न कराने में सर्वश्री कंचन पाल, सुनीलकुमार, फैजुल्ला, संतोष दलाई, राजीव सिंह, राजू  प्रमुख निर्णायक के भूमिका में रहे। आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य श्रीमती अमृता ब्रह्मचारी ने विद्यालय को उच्च शेक्षणिक स्तर तक लेकर जाने हेतु हरसंभव प्रयास करने की बात व्यक्त करते हुए अथितियों, शिक्षको, अभिभावकों एवं विद्यालयीन स्टाफ़ का आभार प्रकट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close