बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल…भूपेश सरकार कर रही वादा खिलाफी..सरकार हुई फेल..धान खरीदी केंद्र में भाजपा का धरना…
बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल…भूपेश सरकार कर रही वादा खिलाफी..सरकार हुई फेल..धान खरीदी केंद्र में भाजपा का धरना…
मरवाही से दया सिंह
धान खरीदी के पहले दिन बीजेपी ने पूरे प्रदेश में धान खरीदी केंद्र धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पेण्ड्रा- गौरेला के सभी मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना देकर किसानो के धान को पच्चीस सौ रूपये प्रति क्विंटल में खरीदी करने के लिए राज्य सरकार को अपना घोषणा पत्र याद दिलाया।
लरकेनी धान खरीदी केंद्र में सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष पांडेय ने कहा कि भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। किसानों के साथ अगर धोखा हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भाजपा ने हल्ला बोला है अगर 2500 रुपए में धान खरीदी सरकार नही करती तो याद रखें झांसे में नहीं आएंगे किसान। चुनाव के समय तो वोट मांगने के लिए गंगा जल हाथ मे रखकर कसम खाए थे, तो अब क्यो पूरा नही कर रहे है। कांग्रेस पार्टी सिर्फ किसानों के साथ ही धोखा नही की बल्कि गंगा मैया का भी अपमान किया है । धरना राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ है, 2500 रुपया वादा कर के मुकरना यह गलत बात है। युवाओं और किसानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे हैं घोषणा के माध्यम से जनता के साथ छलावा किया है किसान के दाने- दाने को खरीदने का झूठा वादा करने वाली सरकार को अब किसान माफ नही करेगा अपने घोषणा के अनुरूप किसानो के धान को पच्चीस सौ रूपये प्रति क्विंटल में खरीदना होगा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता,रोजगार न देना और प्रधानमंत्री आवास में कार्यरत आवास मित्रों को नौकरी से निकालने वाली बात गंभीरता से रखी। सभा को अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया।

धान खरीदी के पहले दिन ही किसानों का धान नही खरीदा जा रहा किसान टोकन नही कटा पाए है।प्रबंधक से जानकारी मिली कि साफ्टवेयर प्रॉब्लम था , कांग्रेस पार्टी का सब षडयंत्र है ताकि बीजेपी कार्यकर्ताओ की मुलाकात किसानों से न हो पाए इसलिए सॉफ्टवेयर को ही हैक करवाया गया था
पेंड्रा गौरेला मरवाही के सभी धान खरीदी केंद्र में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।