अंचल में पहली बार हुआ सन्त सम्मेलन… बड़ी संख्या में संतो ने की शिरकत… हिन्दू धर्म जैसा दूसरा धर्म नही…
अंचल में पहली बार हुआ सन्त सम्मेलन… बड़ी संख्या में संतो ने की शिरकत… हिन्दू धर्म जैसा दूसरा धर्म नही…
रमेश तिवारी सोनहत
कोरिया जिले के ग्राम कटगोड़ी में रविवार को संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे हिन्दू धर्म के प्रचारको व संतो ने धर्म की विचारधारा एवं विशेषताओ के बारे में बताया।
सन्तो ने कहा हिन्दू धर्म से जो लोग परिवर्तित होकर ईसाई और मुस्लिम धर्म को अपना रहे है उनको हिन्दू धर्म को यथावत रखे। इस संत सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे । जिन्होंने ध्यान पूर्वक संतो के उपदेश को सुना और उसके पालन का विश्वास दिलाया। इस दौरान लगभग 5 हजार लोगों की कार्ययोजना कमेटी के द्वारा बनाया गया।

धर्म सम्मेलन में सम्मिलित संत काफी दूर से आये थे। जिसमें मुख्य रूप से परमानंद महराज, रेवा राम, लेखराम, गणेश साहू, बालम सोंनपाकर, शिवचरण राजवाड़े, केवला राजवाड़े, दीपक शर्मा , दिलभरण राजवाड़े , कुशवाहा तथा अन्य संत आये हुए थे।

कमेटी से मुख्य रूप से डॉक्टर राजवाड़े , संदीप साहू विहिप सरगुजा सम्भाग मंत्री अमित श्रीवास्तव , रामप्रताप सिंह, मनोज त्रिपाठी, रंगलाल सिंह, चंद्र प्रताप राजवाड़े , कुबेर साहू, कमलेश गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, राजाराम राजवाड़े , बचनु साहू , रुद्र साहू , सिद्ध विनायक,कृष्णा राजवाड़े, अनिल दुबे, राजेश साहू , प्रदीप कुजूर, चिराग तिवारी, सुनील साहू, छन्नू लाल के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन सम्पन हुआ ।

लगभग 10 दिन से इस संत सम्मेलन के आयोजन का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। सम्मेलन में पूरे संभाग से लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस संत सम्मेलन की प्रशंसा भी की। सोनहत ब्लाक में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ जो कि आदर्श ग्राम कटगोड़ी में किया गया है।