जेसीसी फुटबाल क्लब चरचा बनी चैंपियन..49 टीमो ने लिया था भाग…इस तरह के आयोजन ने छिपी प्रतिभाएं आती हैं सामने-अम्बिका सिंहदेव…
2 December 2019
जेसीसी फुटबाल क्लब चरचा बनी चैंपियन..49 टीमो ने लिया था भाग…इस तरह के आयोजन ने छिपी प्रतिभाएं आती हैं सामने-अम्बिका सिंहदेव…
अमरजीत सिंह
बैकुंठपुर खरवत के चेरवापारा स्थित हाई स्कूल ग्राउंड में 14 नवंबर से चल रहे चैलेंज कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बैकुंठपुर क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में रविवार को हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि बृजवासी तिवारी, चरचा नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा, ग्राम पंचायत चेरवापारा सरपंच फुलेश्वरी देवी, जनपद पंचायत सदस्य ललिता राजवाड़े, पार्षद गीता देवी राजवाड़े,प्र देश कांग्रेस कमेटी सचिव संगीता राजवाड़े, पूर्व पार्षद गणेश राजवाड़े उपस्थित रहे । फुटबॉल टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य दीपेश घोष ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू हुए इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कोरिया जिले के कुल 49 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। 18 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में खेल भावना के साथ खेलते हुए 1 दिसंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेसीबी फुटबॉल क्लब चर्चा व एसईसीएल फुटबॉल क्लब कटगोड़ी के बीच खेला गया। जिसमे जेसीबी फुटबॉल क्लब चर्चा ने 3-0 से एसईसीएल फुटबॉल क्लब कटगोड़ी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में कहा की इस तरह के फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन से आसपास के क्षेत्रों समेत दूरदराज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी अपने खेल का प्रदर्शन करने का अच्छा और भरपूर मौका मिल रहा है।अपने अंदर अपनी प्रतिभा दबाए बैठे होनहार खिलाड़ियों को अपनी खेल भावना को निखारने का मौका मिलता है । इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विशेष कार्य किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों की मांगों को भी जल्द पूरा करने की कवायद चल रही है। खेल से संबंधित मांगो के साथ-साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों की मांगों को भी चल रहे विधानसभा सत्र में रखा गया है। जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा । कुछ मांगों पर हमें मंजूरी भी दे दी गई है।
चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए,खेल भावना से खेल का प्रदर्शन करने की बात कहते हुये अपनी बात रखी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अंबिका सिंह देव के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देते हुये,आगे भी यूं ही अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की बात कहीं और गुड लक भी कहा। इसी प्रकार टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 49 टीमों के किसी ना किसी प्रदर्शन में श्रेष्ठ रहे खिलाड़ियों जैसे बेस्ट गोलकीपर,बेस्ट डिफेंडर व पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को भी विशेष तौर पर शील्ड व मोमेंटो देकर अपने उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।