पार्षद उम्मीदवारो की सूची जारी होने के बाद भाजपा में रार…पूर्व नपा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को भी टिकट देने पर आपत्ति…जिलाध्यक्ष व बड़े नेता मनेंद्रगढ़ पहुंचे…हो सकता है पुनर्विचार…
पार्षद उम्मीदवारो की सूची जारी होने के बाद भाजपा में रार…पूर्व नपा अध्यक्ष और उनकी पत्नी को भी टिकट देने पर आपत्ति…जिलाध्यक्ष व बड़े नेता मनेंद्रगढ़ पहुंचे…हो सकता है पुनर्विचार…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में बीजेपी ने चार नगरीय निकाय में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी द्वारा घोषित सूची में मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के प्रत्याशियों की घोषणा भी की गई है जहां बीजेपी की लिस्ट के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। बीजेपी ने यहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा के साथ ही उनकी पत्नी प्रतिमा पटवा को भी टिकट दिया है जिससे कार्यकर्ता अंदरूनी तौर पर नाराज हो गए हैं। पार्टी ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा को वार्ड नंबर चौदह से और उनकी पत्नी प्रतिमा पटवा को वार्ड नंबर सोलह से टिकट दिया है। इस प्रकार दो अलग-अलग वार्डो से टिकट दे दी गई है।
सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं की नाराजगी और आक्रोश के बाद अब पति—पत्नी को टिकट देने के मामले में फिर से विचार हो रहा है। इसके लिए भाजपा के बड़े नेता पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल दीपक पटेल जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल सोमवार को मनेन्द्रगढ़ में जमा हुए । आपसी चर्चा के बाद इस बात की जानकारी संभागीय समिति को भेजी गई है। अब यह भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या बीेजेपी को इन दोनों वार्डों से कोई प्रत्याशी नही मिला जिससे पति पत्नी दोनों को टिकट दिया गया? इन दोनों ही वार्डों में ये बाहरी प्रत्याशी हैं, जिनका वार्ड में नाम तक नही है। बता दें कि भाजपा के धर्मेंद्र पटवा को पहली बार 2009 में मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में अध्यक्ष चुना गया था।
पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पटवा दंपत्ति के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है। लेकिन अब कार्यकर्ताओं की आपत्ति के बाद पुनर्विचार के लिए संभागी कमेटी को भेजा गया है।