मेडिकल ड्रग के साथ पकड़ाए 2 आरोपी… कलेक्टर के नशा मुक्ति अभियान की घोषणा के साथ ही बड़ी कार्यवाही.. कोरिया को नशा मुक्त बनाने की मुहिम आरम्भ…जल्द गिरफ्त में आ सकता है इनका सरगना….
मेडिकल ड्रग के साथ पकड़ाए 2 आरोपी… कलेक्टर के नशा मुक्ति अभियान की घोषणा के साथ ही बड़ी कार्यवाही.. कोरिया को नशा मुक्त बनाने की मुहिम आरम्भ…जल्द गिरफ्त में आ सकता है इनका सरगना….
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा नशा मुक्ति अभियान आरंभ किए जाने की घोषणा के साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध मेडिकल प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुए हैं।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छापा मार कार्यवाही में महलपारा निवासी धीरज जायसवाल एवं परमेश मिंज के पास से 44 नग कोडिंग सिरप 54264 टेबलेट जब्त किया है। सिटी कोतवाली प्रभारी एलपी पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों खिलाफ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

आपको बता दें कि अभी धीरज जायसवाल इसके पहले भी प्रतिबंधित मेडिकल ड्रक्स पकड़ा जा चुका है। थाना प्रभारी ने बताया कि इनके मेन सरगना के बारे में सुराग मिल चुका है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश और झारखंड से लाकर इस तरह की प्रतिबंधित दवाएं कोरिया में बेच कर लाखों कमाने के चक्कर मे कई युवा इस व्यवसाय में लगे हुए हैं।