छत्तीसगढ़ी परम्परा को आगे बढ़ाने और संजोने का काम कर रही भूपेश सरकार…गुलाब कमरो…सोनहा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन कार्यालय का हुआ लोकार्पण…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत के विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो के मुख्य आथित्य में आज ग्राम पंचायत चनवारीडाँड़ में राज्य गीत के साथ नवनिर्मित सोनहा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन कार्यालय का लोकार्पण हुआ।
दौरान राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया परंपरा को संजोने और उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही हो जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
गुलाब कमरो ने कार्यक्रम में सभी स्व सहायता समूह द्वारा लगे बिहान बाजार ,छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रदर्शनी व टी स्टाल एवं जलपान स्टाल का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष मानकुंवर आयाम,जनपद सदस्य शैलजा सिंह, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस महामंत्री डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह,सरपंच राम सिंह मरावी, पिंटू भास्कर,अमित पोद्दार,डीपीएम तरुण रघुवंशी,बीपीएम मनेन्द्रगढ़ मसत राम,एडीईओ वीके टोप्पो,मंजुला कौरव,रतन दास मानिकपुरी,केके जायसवाल,ए सी ओमप्रकाश, महिला स्व सहायता समूह व संकुल संगठन चैनपुर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।