बाइक सवार और धान से लदे ट्रक में आमने-सामने टक्कर…2 की मौत…ट्रक पलटा…एक महिला अभी भी गंभीर..
अमरजीत सिंह
जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुरमी ग्राम के समीप डेंजर स्पाट कहा जाने वाला,धनुहर नाला में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार को धनुहर नाला के समीप ट्रक और बाइक में भिड़ंत से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। वहीं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के निज सहायक भूपेंद्र सिंह व सहयोगी ज्ञानेंद्र शुक्ला भी तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंच कर डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए।
घटना की जानकारी देते हुए,यातायात पुलिस महेश मिश्रा ने बताया कि, शुक्रवार की दोपहर 4 बजे धान से भरा ट्रक क्र. सीजी06 सीबी 9555 मनसुख से बैकुंठपुर की ओर आ रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे सीजी16 सीबी 8060 क्रमांक बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक में बैठे दो महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट आने से घायल महिलाओं को यातायात पुलिस के द्वारा तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान घायल महिलाओं को भर्ती कर लिया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिलाओं की हालत सिर में चोट लगने की वजह से काफी गंभीर है,जिन्हें जल्द ही रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
दुर्घटना के बाद धान से भरा ट्रक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। जिससे ट्रक में लदा सारा धान का बोरा जमीन पर फैल गया। दुर्घटना के बाद ग्राम वासियों की भीड़ लग गई। बाइक सवार मदनपुर नामक ग्राम के बताए जा रहे हैं।