कड़ाके की ठंड में विधायक कमरो ने रात में चौपाल लगा…ग्रामीणों की सुन दूर की उनकी समस्याएं…कहा आपका बेटा गुलाब आपके लिए हर समय खड़ा है..
कड़ाके की ठंड में विधायक कमरो ने रात में चौपाल लगा…ग्रामीणों की सुन दूर की उनकी समस्याएं…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले भरतपुर-सोनहत विधायक व सविप्रा उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के दूर वनांचल क्षेत्र में जा कर कड़ाके की ठंड में रविवार की रात ग्राम पंचायत भगवानपुर के बाहीडोल टोला में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से होकर रूबरू होते हुए उनकी समस्या को सुनकर अधिकांश परेशानियो को फौरन ही निपटा दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका बेटा-भाई गुलाब कमरो हर समय आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए खड़ा है।