बिजली विभाग को कड़ा फरमान…सड़क के बीच बिजली के खंभे या ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र करें शिफ्ट -कलेक्टर..पब्लिक की शिकायतों का निराकरण हो 15 दिन में…मीटिंग में नही आने वाले लापरवाह पीएचई के ई के खिलाफ सचिव को लेटर…
बिजली विभाग को कड़ा फरमान…सड़क के बीच बिजली के खंभे या ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र करें शिफ्ट -कलेक्टर..
पब्लिक की शिकायतों का निराकरण हो 15 दिन में…
मीटिंग में नही आने वाले लापरवाह पीएचई के ई के खिलाफ सचिव को लेटर…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में आज कलेक्टर डोमन सिंह ने विद्युत विभाग को कड़े निर्देश दिए कि बैकुंठपुर शहर में, जहां भी सड़क के बीच बिजली के खंभे या ट्रांसफॉर्मर मौजूद हैं, उन्हें शीघ्र शिफ्ट करें।
कलेक्टर ने जन चौपाल, लोक सेवा गारंटी अधिनियम अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरणों पर उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं विभागों को निर्देश दिए कि उनके यहां लंबित प्रकरणों को 15 दिन के भीतर निराकृत कर जिला कार्यालय को अवगत कराने कहा। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर निराकरण न कर पाने वाले संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
कलेक्टर ने पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता समर बहादुर सिंह की टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ सचिव को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं।