शहर की तीसरी आंख में भारी मोतियाबिंद… साल भर से नही हुआ ऑपरेशन.. सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह..72 लाख फूंक दिए..नतीजा जीरो
शहर की तीसरी आंख में भारी मोतियाबिंद… साल भर से नही हुआ ऑपरेशन.. सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह..72 लाख फूंक दिए..नतीजा जीरो
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले मनेंद्रगढ़, चिरमिरी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए प्रमुख चौक चौराहों और मेन रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले 12 माह से खराब पड़े हुए हैं । पुलिस विभाग इनकी मरम्मत के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिला खनिज न्यास मद से तत्कालीन पुलिस कप्तान सुजीत कुमार ने कोरिया जिले के बैकुंठपुर में डीएमएफ मद से लगभग शहर के ओड़गी नाका, घड़ी चौक, जिला चिकित्सालय मार्ग, फव्वारा चौक, प्रतीक्षा बस स्टैंड, भांडी तिराहा सहित अनेक जगहों पर 31 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़ में 22 व चिरमिरी में 31 कैमरे लगाए गए थे। पूरे जिले में इन तीन जगहों में कुल 84 कमरे 72 लाख रुपए की लागत से लगाए गए हैं।
पहले भी शहर के सीसीटीवी कैमरे बीच बीच में खराब हुआ करते थे। लेकिन पिछले 12 माह से शहर के सारे कैमरे खराब हैं बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन कैमरों को सुधार करवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई छोटी मोटी चोरी की वारदातों में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई थी। लेकिन अब इन कैमरों के बंद होने से किसी भी बड़े वारदात के होने पर पुलिस को इन कैमरों से कोई सुराग नहीं मिल सकेगा ।
वही कैमरे खराब होने से वहां लगे एलसीडी भी पड़े-पड़े धूल खा रहे। इसी वजह से कंट्रोल रूम पूरी में बैठे पुलिसकर्मी भी कोई काम ना होने से अब केवल टाइम पास कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस कंपनी के द्वारा सीसीटीवी कैमरा की सप्लाई की गई थी उस फर्म से मरम्मत का एग्रीमेंट की अवधि समाप्त हो जाने की वजह से इन कैमरों की मरम्मत नहीं की जा पा रही है।
पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जल्द ही सीसीटीवी कैमरे चालू हो जाएंगे। इनके टेंडर की प्रक्रिया आरम्भ हो गयी है। अभी एक कोटेशन मंगाया गया था। लेकिन दर ज्यादा होने की वजह से अब टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।