एल्डरमैन राजीव गुप्ता को मिलेगा गोल्ड मैडल..पीजी में यूनिवर्सिटी टॉपर हैं राजीव.. सरगुजा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे राजीव गुप्ता.. महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी शामिल…
एल्डरमैन राजीव गुप्ता को मिलेगा गोल्ड मैडल..पीजी में यूनिवर्सिटी टॉपर हैं राजीव..
सरगुजा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे राजीव गुप्ता.. महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके होंगी शामिल…
अनूप बड़ेरिया
विश्वविद्यालय गठन के पश्चात् सरगुजा विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह समारोह आगामी 16 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
कोरिया जिले की नगरपालिका बैकुण्ठपुर के एल्डरमैन और एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता इस दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल से सम्मानित होंगे। उन्होंने पोस्टग्रेजुएशन की परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर उन्होंने स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
दीक्षांत कार्यक्रम में छतीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके सहित संभाग के विभिन्न मंत्री, विधायक एवं विश्वविद्यालय परिषद् के विभिन्न जनप्रतिनिधि सदस्य शामिल होंगे।विश्वविद्यालय गठन के लगभग 12 वर्ष बाद यह पहला दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। जिसमे पुरस्कार प्राप्त कर वे जिले का और शासकीय रामानुज महाविद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।