चलती ट्रैन के गेट पर बैठा था युवक..फिर हुआ कुछ ऐसा की युवक जा पहुंचा अस्पताल… बाल-बाल बचा..
चलती ट्रैन के गेट पर बैठा था युवक..फिर हुआ कुछ ऐसा की युवक जा पहुंचा अस्पताल… बाल-बाल बचा..
अनूप बड़ेरिया
रेलवे प्रबंधन के लाख समझाने के बावजूद आजकल के नौजवान ट्रेन के दरवाजे में बैठना अपनी शान समझते हैं।ऐसे ही कुछ जाँबाजी दिखाने वाला एक युवक मौत के करीब पहुंचते-पहुंचते पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला के रेलवे क्षेत्र के पोल क्रमांक 951/7 व 951/8 के बीच दर्रीटोला रेलवे ट्रैक में मेमो ट्रैन के गेट में बैठ कर बहादुरी दिखाने वाला युवक चलती ट्रेन से पटरी पर गिरा। घायल युवक अपना नाम बाबू निवासी न्यू डोला, राजनगर बता रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंच गई। घायल को पुलिस जीप में बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागपुर लाया गया। जहां पुलिस द्वारा घायल के मोबाइल से उसके परिजनों को फोन कर जानकारी दी एवं उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए तत्काल 108 के माध्यम से बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।