स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में खोंड की छात्रा हीरामणि का शानदार प्रदर्शन.. वीडियो कॉलिंग से हुई थी परीक्षा.. सत्यमेव जयते यूएसए और नवोदय क्रांति का आयोजन..
स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में खोंड की छात्रा हीरामणि का शानदार प्रदर्शन.. वीडियो कॉलिंग से हुई थी परीक्षा.. सत्यमेव जयते यूएसए और नवोदय क्रांति का आयोजन..
अनूप बड़ेरिया
सत्यमेव जयते यूएसए न्यूयॉर्क और भारत मे नवोदय क्रांति भारत द्वारा आयोजित स्पेलिंग् बी प्रतियोगिता परिणाम घोषित हो गया है। विगत दिनों भारत मे सरकारी स्कूलों के छठवीं से आठवी तक के बच्चो के लिए मोबाइल में वीडियो कॉलिंग से परीक्षा ली गई थी।
जिसमे कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोंड की सातवीं की छात्रा कुमारी हीरामणि सिंह ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सत्यमेव जयते यूएसए के फाउंडर ओम वर्मा ने ऑन लाइन सर्टिफिकेट जारी किया गया है जिससे शिक्षकों और पालकों में हर्ष है।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय के शिक्षक अवधेश ने छात्रा को ऑन लाइन भाग लेने में काफी सहयोग किया। सत्यमेव जयते यूएसए के शैक्षिक सलाहकार और गेस्ट ऑनर व्यख्याता चेतनारायण कश्यप ने जानकारी दी है।