दूसरे के नाम से टोकन कटा कर धान खपाने की तैयारी में…पकड़ा गया तो धान छोड़कर भागा..288 बोरी धान जब्त…
दूसरे के नाम से टोकन कटा कर धान खपाने की तैयारी में…
पकड़ा गया तो धान छोड़कर भागा..
288 बोरी धान जब्त…
बलौदा बाजार कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आज कसडोल तहसीलदार सिन्हा द्वारा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जिसमें बया धान खरीदी केंद्र में निरजंन लाल पटेल,गाँव चेचरापाली निवासी के द्वारा हीरालाल गोंड़ के नाम से 1.590 हेक्टेयर कृषि भूमि का टोकन कटवाया गया था। किसान से पूछताछ पर उसने बताया कि उसके द्वारा किसी आदिवासी जमीन का क्रय किया गया है। लेकिन आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उसकी ऋण पुस्तिका जब्त कर ली गयी। उसी तरह धान खरीदी केंद्र गोलाझर में सूरज अग्रवाल नाम के व्यापारी ने जगदीश गोंड़ के नाम से 200 बोरी का टोकन कटावाया था। साथ ही एक अन्य किसान देवधर नायक के घर से भी 88 कट्टा बोरी धान जगदीश गोंड़ के घर में लाया गया था। पूछताछ में सही जानकारी नहीं मिलने पर ट्रेैक्टर सहित अवैध धान को जब्त कर लिया गया और राजादेवरी थाने सुपुर्द कर दिया गया।