मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी विपक्षी से ज्यादा जूझ रहे भीतर घातियों से…निर्दलीय भी बने सिरदर्द.. जहां अध्यक्ष पद के दावेदार उसी वार्ड में ज्यादा भीतर घात…शहर सरकार 2019:
मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी विपक्षी से ज्यादा जूझ रहे भीतर घातियों से…
निर्दलीय भी बने सिरदर्द..
जहां अध्यक्ष पद के दावेदार उसी वार्ड में ज्यादा भीतर घात…
शहर सरकार 2019:
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की मनेंद्रगढ़ नगरपालिका में कांग्रेसी पार्षद के उम्मीदवार इन दिनों मोबाइल फोन में ईयर फोन लगाकर यह गाना ज्यादा सुनते नजर आ रहे हैं..कोई हमदम ना रहा.. कोई सहारा ना रहा..
दरअसल कोरिया जिले सबसे चर्चित नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में शहर सरकार के चुनाव में कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए विपक्षी पार्टी के प्रत्याशी से ज्यादा अपनी पार्टी के भीतर घातियों से ज्यादा नुकसान हो रहा है। वहीं पार्टी के बागी प्रत्याशी भी निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काफी ज्यादा सिरदर्द साबित हो रहे हैं। जिससे यह शहर चुनाव कहीं कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा ना बन जाए।
सबसे पहले अपने अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की होड़ में शीर्ष नेताओं ने वास्तविक योग्य दावेदार जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया, जिससे उनमें रोष पनप गया। इसके बाद वार्ड में बाहरी प्रत्याशी होने का भी उम्मीदवारों पर ठप्पा लग गया। इतना ही नहीं जिन कांग्रेसियो को टिकट नहीं मिला उन्होंने खुद या अपने करीबी को मैदान में उतार दिया।
अब बची खुची कसर कांग्रेसी दिग्गज नेता अपने विरोधी दिग्गज नेताओं को निपटाने के लिए जमकर भीतरघात कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि सबसे ज्यादा भीतर घात इन वादों में हो रहे हैं जहां अध्यक्ष पद के दावेदार चुनाव लड़ रहे।
एक प्रत्याशी ने तो नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि शहर के एक बड़े नेता मुझे निपटाने के लिए तो भोर में 6:00 बजे ही मेरे वार्ड में आकर मेरा काम फिट करने की फील्डिंग सेट रहे हैं। जाहिर है अभी वोटिंग होना बाकी है इसलिए प्रत्याशी खुलकर भीतर घातियों के नाम नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन जैसे ही वोटिंग होगी और परिणाम आएंगे, बम के धमाके की तरह भीतर घातियों के नाम सामने आएंगे और यह नाम चौंकाने वाले भी हो सकते हैं।