कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त के प्रयासों से मिली कोरिया को 406 करोड़ की रिकॉर्ड सौगात… सड़कों का बिछेगा जाल
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महन्त के प्रयासों से मिली कोरिया को 406 करोड़ की रिकॉर्ड सौगात… सड़कों का बिछेगा जाल..
अनूप बड़ेरिया
सांसद प्रतिनिधि व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने बताया कि
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत के प्रयास से कोरिया जिले को 406 करोड़ राशि विभिन्न सड़क निर्माण के लिये मिली बड़ी सौगात मिली है। जिससे अब ग्रामीण अंचलों में भी आवागमन की सुविधा सुलभ हो जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद के मांग पत्र पर स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद उक्त सड़को का निर्माण होगा:-
1-कोरिया के कठौतिया मोड़ से जनकपुर बड़वाही 128 किमी के लिये 285 करोड़।
2-बैकुण्ठपुर सोनहत एनएच 15 मेण्ड्रा से रामगढ़ 30 किमी 45 करोड़।
3-बिहारपुर सोनहत मार्ग 28 किमी 76 करोड़।