कोरिया में कांग्रेस ने किया 16 बागियो को पार्टी से बाहर..पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने का आरोप…
कोरिया में कांग्रेस ने किया 16 बागियो को पार्टी से बाहर..पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने का आरोप…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नजीर अजहर ने कड़ा निर्णय लेते हुए नगरीय निकाय चुनाव 2019 के मनेंद्रगढ़ एवं झगराखांड में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने वाले बागी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।
बाहर किए गए नेताओं के नाम इस प्रकार हैं मनेंद्रगढ़ वार्ड क्रमांक 1 मोबीन खान, गणेश राव, वार्ड 3 सपन महतो, वार्ड 5 बसीर अंसारी, श्रीमती जाहिदा खातून, वार्ड 6 हुसैन छिपा पप्पू, वार्ड 9 श्रीमती कला बर्मन, वार्ड 12 एहसानुल हक, वार्ड 16 शिवयादव, श्रीमती उषा यादव, वार्ड 17 गोविंद जायसवाल, श्रीमती शांता जायसवाल, चंद्रिका जायसवाल वार्ड 22 गौरव जायसवाल.. उल्लेखनीय है कि एनएसयूआई के इस नेता ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। झगराखांड नगरपंचायत से मुस्तकीम और सीमा घोष को पार्टी से बाहर कर दिया गया है।