गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा शराब के अवैध विक्रय और सट्टे पर कड़ाई से रोक लगायी जाए ..जुआ-सट्टे और शराब के अवैध बिक्री की शिकायत पर थानेदार पर होगी कार्यवाही…
गृह मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले में शराब के अवैध विक्रय और जुंआ सट्टे पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जुआं-सट्टे और शराब के अवैध विक्रय की शिकायत मिलती है संबंधित थाने के टीआई को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री श्री साहू आज जगदलपुर के सर्किट हाउस में गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बस्तर सासंद दीपक बैज और पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने आचरण से जनता का विश्वास अर्जित करें। पुलिस का ऐसा व्यवहार हो, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास हो और अपराधियों के मन में भय हो। उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने बैठक में बस्तर जिले में पुलिस बल के रिक्त पदों की जानकारी ली। उन्होंने बताया की भर्ती की कार्रवाई की जा रही है। गृहमंत्री ने पुलिस थानों के परिसीमन की जानकारी ली और कहा कि जनता की सहूलियत के हिसाब थानों का परिसीमन होना चाहिए। उन्होंने नशे के व्यापार पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा नशे के बड़े व्यापारियों और निर्माताओं पर कार्यवाही की जाए। गृहमंत्री ने पुलिस जवानों को उपयुक्त आवास और सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस जवानों के परिवार की महिलाओं को स्वरोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने केंद्रीय जेल जगदलपुर की में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली और बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की निर्देश दिए। जेल अधीक्षक ने गृहमंत्री को बताया कि जेल में बंदियों को विभिन्न रोजगार मूलक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और बंदियों द्वारा निर्मित कपड़े, हस्तशिल्प और कास्टशिल्प का विक्रय जेल के बाहर किया जा रहा है।