♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ननि राजनांदगांव में कांग्रेस का कब्जा.. मेयर और सभापति दोनो पर कांग्रेस जीती..शोभा देशमुख बनी मेयर..हरिनारायण सभापति.. भाजपा से हुई क्रास वोटिंग…

ननि राजनांदगांव में कांग्रेस का कब्जा.. मेयर और सभापति दोनो पर कांग्रेस जीती..शोभा देशमुख बनी मेयर..हरिनारायण सभापति.. भाजपा से हुई क्रास वोटिंग…

नगर निगम राजनांदगांव में हुए महापौर के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। कांग्रेस की शोभा देशमुख महापौर पद पर विजय हुई हैं, वहीं कांग्रेस के ही हरिनारायण ने सभापति की सीट पर कब्जा कर लिया है। 

महापौर पद के लिए हुए चुनाव में 51 वोट में से कांग्रेस की  हेमा देशमुख को 31 वोट मिले, वहीं भाजपा की शोभा सोनी को सिर्फ 20 वोट ही मिले ।  भाजपा की ओर से एक पार्षद ने क्रास वोटिंग की। 21 भाजपाई पार्षदों में से सिर्फ़ 20 पार्षद ही शोभा सोनी को वोट किए ।

3 जनवरी की सुबह से ही कांग्रेस के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने चुनाव की कमान संभाल ली थी। कांग्रेस के पार्षद और अन्य दो निर्दलीय पार्षदों के साथ अक़बर लगातार संपर्क में थे । विदित हो कि कांग्रेस के 28 पार्षदों के अलावा 3 अन्य पार्षदों ने भी काँग्रेस को समर्थन दे दिया। निगम में भाजपा के 21 पार्षद चुनकर आए थे। जिनमें से एक बीजेपी के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग कर दी । निगम में बहुमत के लए 26 पार्षदों के समर्थन की जरूरत थी। वहीं हरिनारायण धकेता ने भाजपा के शिव वर्मा को 10 मतों से हराकर सभापति पद पर भी कब्जा कर लिया । भाजपा के शिव वर्मा को 21 मत मिले, वहीं कांग्रेस के हरिनारायण धकेता को 30 मत मिले ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close