कोरिया के शरद का चयन मिस्टर सरगुजा प्रतियोगिता के लिए..7 जनवरी से ऑनलाइन वोटिंग आरम्भ..
कोरिया के शरद का चयन मिस्टर सरगुजा प्रतियोगिता के लिए..7 जनवरी से ऑनलाइन वोटिंग आरम्भ..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के गढ़ेलपारा निवासी शरद गुप्ता का चयन मिस्टर सरगुजा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। शरद शुरू से मॉडलिंग के प्रति काफी रुचि रखते रहे हैं। मिस्टर सरगुजा प्रतियोगिता अम्बिकापुर में होगी। इसके लिए 7 जनवरी से ऑनलाइन वोटिंग आरम्भ हो जाएगी।
[wp1s id=’6973′]
शरद गुप्ता ने कोरियावासियों से उन्हें वोट करने की अपील की है। शरद की इस उपलब्धि पर संजय अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, पीयूष राजवाड़े सहित अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।