नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के पिता की कर दी हत्या.. दो आरोपी गिरफ्तार..
नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के पिता की कर दी हत्या.. दो आरोपी गिरफ्तार..
अनूप बड़ेरिया
बहला-फुसलाकर नाबालिक को भगाकर ले जाने वाले आरोपी के जेल से छूट कर आने के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने आक्रोशित होकर आरोपी युवक के पिता की हत्या कर दी।
इससे मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के ग्राम खड़गवां थाना ग्राम इंद्रपुर अंतर्गत पन्चु राम पनिका का 22 वर्षीय पुत्र आलोक गांव के ही सुनील कुमार विश्वकर्मा की नाबालिग पुत्री को पिछले वर्ष अप्रैल माह में लेकर भाग गया था जिसकी सूचना सुनील ने थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद आरोपी आलोक लगभग 80 दिन तक जेल में रहा हाल ही में वह जमानत पर छूटकर घर आया था। इस प्रकरण के बाद से ही सुनील कुमार विश्वकर्मा आरोपी आलोक से रंजिश रखने लगा था 3 जनवरी की रात्रि लगभग 11:00 बजे मृतक पंचू राम और उसका पड़ोसी दुलाल और बसंत पंचूराम के घर में आग ताप रहे थे। तभी आरोपी सुनील विश्वकर्मा और अजय विश्वकर्मा अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में आए और दोनों घर में घुसकर आलोक के साथ मारपीट करने लगे। उसी समय आलोक के पिता पंचूराम भी बचाव बीच-बचाव में आ गया, इस बीच आलोक घर से बाहर भाग गया। तब दोनों आरोपियों ने पंचू राम की डंडे से जमकर पिटाई करते हुए हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने भादवि धारा 450, 302, 323, 34 ताजी राते हिंद के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को सुनील विश्वकर्मा की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर को लेकर भाग गया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। पतासाजी के दौरान 10 मई को आलोक मानिकपुरी एवं अपहर्ता को रतनपुर चौक से बरामद किया गया था। विवेचना के दौरान धारा 366,376 एवं पॉक्सो एक्ट 4-5 पाए जाने पर उसे जोड़ कर आरोपी आलोक कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।