♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऑस्ट्रेलिया की आग में 24 की मौत के बाद जागे मॉरिसन, ‘बुशफायर रिकवरी एजेंसी’ का हुआ गठन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला

 

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अब तक कुल 24 लोग इसकी चपेट में आ चुके है जबकि हजारों लोग बेघर हो गए है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की नींद खुल चुकी है। स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को इससे निपटने के लिए नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का गठन किया। ये एजेंसी आग में बर्बाद हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और नागरिकों के टूटे मनोबल जैसी सभी समस्याओं में मदद पहुंचाएगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले पांच महीनों से आग लगी हुई है। इस दौरान बेहतर कदम ना उठाने के चलते स्कॉट मॉरिसन की खूब आलोचना हो रही है। आलोचनाओं से घिरे प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि ये एजेंसी अगले दो साल तक काम करेगी और आग से पहुंचने वाली क्षति को दूर करने में सरकार की मदद करेगी।

ऑस्ट्रेलिया की आग का न्यूजीलैंड में असर

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का असर न्यूजीलैंड में भी देखा जा रहा है। न्यूजीलैंड के लोग आपात सेवा पर लगातार फोन कर सुविधा मांगते हुए आसमान में नारंगी रंग के धुएं की परत बनने की सूचना दी। बीते कुछ समय से धुएं ने दक्षिणी द्वीप के अधिकांश हिस्सों को ढक लिया है जिससे सफेद हिमनद भूरे रंग के नजर आने लगे हैं।

अब यह धुआं द्वीप के उत्तरी हिस्से तक पहुंच गया है। जैसे ही आसमान में धुंध दिखी पुलिस ने लोगों से 111(आपातकालीन नंबर) पर इस नारंगी रंग के धुंध की सूचना देने के लिए बार बार कॉल नहीं करने की अपील की।

ऑस्ट्रेलिया को मिली 500 करोड़ डॉलर की मदद

कीथ अर्बन और निकोल किडमैन जैसी मशहूर हस्तियों ने ऑस्ट्रेलिया ने जंगल की आग के खिलाफ अपनी लड़ाई में अग्निशामकों का समर्थन करने के लिए 500 करोड़ डॉलर की मदद करने की बात कही है। मशहूर गायक कीथ और हॉलीवुड स्टार पत्नी निकोल ने संकट की स्थिति में देश के साथ खड़े हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close