पुलिस की पढ़ी रेड.. जुआरी हुए सेड..लेकिन पुलिस को पैसे मिले डेड..3 जुआरी सपड़ाए..
पुलिस की पढ़ी रेड.. जुआरी हुए सेड..लेकिन पुलिस को पैसे मिले डेड..3 जुआरी सपड़ाए..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में पुलिस वाले कड़ाके की ठंड में जहां देर रात खुद तो परेशान हो ही रहे हैं, वही बेचारे जुआरियों को भी परेशान कर रहे हैं। अब बीते दिवस कड़ाके की ठंड में स्कूल पारा के निकट बिजली सब स्टेशन के पास रात को 1:00 बजे बेचारे कुछ जुआरी जुआ फड़ में अपना हाथ सेंक रहे थे कि आलाहुक्मरानो के आदेश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के आनंद में खलल डालते हुए वहां छापा मार करने जुआरियों को श्रवण सोनी स्कूल पारा, अरविंद पाण्डेय प्रेमाबाग और विवेक मिश्रा बाई सागर पारा को 52 परियों व 6600 ₹ के साथ पकड़ कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की। बताया जाता है कि इतनी कम रकम मिलने से पुलिस वाले मायूस हैं कि रात की ठंड में इतनी कसरत के बाद भी ….😢😢!