हाड़ कंपकपाती ठंड में गरीबो की मदद के लिए आगे आए दो नवयुवक…श्रवण और मनीष गांव-गांव जा कर बांटे..गर्म कपड़े, टोपी और मफलर..
हाड़ कंपकपाती ठंड में गरीबो की मदद के लिए आगे आए दो नवयुवक…श्रवण और मनीष गांव-गांव जा कर बांटे..गर्म कपड़े, टोपी और मफलर..
अनूप बड़ेरिया
एक तरफ जहां हाड़ कंपकपाती ठंड बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ जरूरतमद लोगों को ठंड से बचाने के लिए लोग भी निःस्वार्थ भाव से सामने आने लगे है। चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी के दो व्यक्ति श्रवण कुमार ताम्रकार एवं मनीष कुमार सोबती द्वारा कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठा कर लोगो को एक संदेश दिया है।
श्रवण और मनीष ने अपने इस अभियान की शुरुआत उनके द्वारा ग्राम पंचायत कदरेवा, बहालपुर, छत्ताढांड, बगधुका पराडोल से की है।जहाँ पर उन्होंने जरूरत मंद लोगों को ठंड के कपड़े, गर्म टोपी, मफलर, अच्छे पुराने कपड़ो को बांटा गया एवं पूरे ठंड भर लोगों को इसी तरीके से मदद करने की बात भी कही गई।