बोरसी में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ायी..35 लीटर ओपी स्प्रिट जब्त..
दुर्ग
पुलिस विभाग द्वारा छापामार कारवाई के दौरान दुर्ग जिले के ग्राम बोरसी में अवैध मदिरा निर्माण के फैक्टरी को पकड़ा गया। साथ ही अवैध शाराब तथा इसे बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली अन्य सामाग्रियों को भी जब्त किया गया। अवैध मदिरा निर्माण के फैक्ट्री का संचालन बोरसी में विगत दो माह से किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान 35 लीटर ओ.पी. स्प्रिट भी पकड़ा गया। पुछताछ में छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड से संबंधित वाहन से ओ.पी.स्प्रिट प्रदाय किया जाना बताया गया, जिसे पुलिस विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड से संबंधित वाहन से ओ.पी. स्प्रिट के प्रदाय को गंभीरता से लिया गया है। प्रकरण में कथित तौर पर आरोपी कर्मचारी, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड के होने का संज्ञान लेते हुए आबकारी आयुक्त द्वारा संबंधित को तत्काल कारण बताओ सूचना जारी कर दिया गया है। घटना की जांच उपरांत दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।