चीतल शिकार प्रकरणः फरार आरोपी पकड़ाए
वन विभाग के बार-नवापारा अभ्यारण्य की टीम को आज चीतल के अवैध शिकार प्रकरण में मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी अरसद खान तथा जावेद फारूखी को पकड़ने में कामयाबी मिली। दोनों आरोपियों को मंदिरहसौद के पास एक फार्म हाऊस के पास से हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया जा रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अतुल कुमार शुक्ल (वन्यप्राणी) ने बताया कि बार-नवापारा में विगत सात दिसम्बर की रात में तीन चीतल के शिकार प्रकरण में मुख्य दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे। प्रकरण के जांच अधिकारी सालिक राम डड़सेना को मुखबिर से सूचना मिलने पर अधीक्षक आरएस मिश्रा एवं रेंजर कृषाणु चन्द्राकर के साथ कर्मचारियों की संयुक्त टीम पकड़ने में सफलता प्राप्त की।