♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सिद्धार्थ का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ सफल..गरीब के बेटे के ऑपरेशन के लिए रेडक्रास से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी थी..बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग ने..

सिद्धार्थ का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ सफल..गरीब के बेटे के ऑपरेशन के लिए रेडक्रास से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी थी..बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग ने..

अनूप बड़ेरिया
बिलासपुर के राजकिशोर नगर निवासी  पूर्णिमा यादव  के 7 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ यादव का मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक लीवर का ट्रांसप्लांट हो गया। सिद्धार्थ को उसकी मां पूर्णिमा यादव ने लिवर डोनेट किया। दोनों को अगले 24 घंटे के लिए गहन निगरानी में रखा गया है ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया बेहद जटिल एवं कठिन होती है इसलिए सिद्धार्थ को अगले 2 सप्ताह के लिए आईसीयू में ही रखा जाएगा। आपको बता दे कि सिद्धार्थ का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था और लिवर ट्रांसप्लांट का खर्च तकरीबन खर्च तकरीबन 20 लाख रुपए वहन करना उनके बस की बात नहीं की थी। बिलासपुर के राजेंद्रनगर निवासी सिद्धार्थ, मां के साथ नाना के घर में रहता है। छह महीने पहले उसके शरीर में अचानक सूजन आई। मां ने बिलासपुर, फिर रायपुर में जांच करवाई। जहां से लिवर में संक्रमण का पता चला। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया कि लिवर काम नहीं कर रहा है।  उसे मुंबई ले जाने की सलाह दी गयी। अपनी तमाम जमापूंजी लेकर पूर्णिमा अपने भाई सतीश के साथ मुंबई पहुंच गईं। आपको बता दें कि पूर्णिमा अपने पति से अलग रह छोटा सा व्यवसाय कर परिवार चला रही है।
इसकी जानकारी मिलने पर बिलासपुर कलेक्टर डॉ.संजय अलंग द्वारा सहृदयता दिखाते हुए 7 वर्ष के गरीब बालक सिद्धार्थ यादव के लीवर ट्रांसप्लांट के लिये भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर शाखा से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। बाकी के पैसे हॉस्पिटल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग के जरिए जुटा लिए ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close