द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बना क्रोध मुक्त जोन..गुस्से पर नियंत्रण करने का प्रयास करें शिक्षक और अभिभावक श्रीमती प्रवीन सिंह..
द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में बना क्रोध मुक्त जोन..गुस्से पर नियंत्रण करने का प्रयास करें शिक्षक और अभिभावक श्रीमती प्रवीन सिंह..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा सम्भाग के प्रख्यात द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल ग्राम लाई की संचालक श्रीमती प्रवीन ने बताया कि आज के परिवेश को देखते हुए हमारे स्कूल में क्रोध मुक्त जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय सीबीएसई की सभी एडवाइजरी को लागू करता है। इसी मुहिम के तहत स्कूल के बच्चों और क्रोध के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए क्रोध बनाया गया है।

स्कूल संचालिका प्रवीन सिंह ने बताया कि असल में इस विषय पर बात करने की वजह है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जिसने सभी स्कूलों को क्रोध मुक्त जोन शुरू करने को कहा है। जहां शिक्षक, अभिभावक और प्रशासनिक स्टाफ़ सभी अपने क्रोध पर नियंत्रण करने की कोशिश कर बच्चों के सामने एक उदाहरण पेश करेंगे। बच्चों को क्रोध से आजादी का महत्व समझाएं। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को जारी एडवाइजरी में कहा इसे ज्वॉय फुल एजुकेशन एंड होलिस्टिक फिटनेस पहल के तहत शुरू किया जाए। सीबीएसई का कहना है कि क्रोध मुक्त जोन में सभी गुस्से पर नियंत्रण का प्रयास करें, वह चाहे शिक्षक हो, अभिभावकों या स्कूल का स्टाफ। बोर्ड का मानना है कि स्कूलों में क्रोध मुक्त जोन बनाने से छात्रों में स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलेगी। बच्चों को गुस्से से दूर रखा जाना काफी जरूरी है। बच्चों ने भी स्कूल के प्रयास की सराहना की है।
क्रोध मुक्त जोन बनाने में शिक्षक बालेश्वर द्विवेदी, हरिओम प्रसाद, शुभांगी श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीवास्तव, विकसित चकलादर, गायत्री डे, प्रीति चटर्जी और प्राचार्य सुदीप चक्रोबर्ती का योगदान रहा है।