सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा था..प्रचार के लिए निकला था..तभी..लेकिन मतदान के पहले ही ऐसा कुछ हुआ कि…पढ़े पूरी खबर page-११ पर..
सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा था..प्रचार के लिए निकला था..तभी..लेकिन मतदान के पहले ही ऐसा कुछ हुआ कि…पढ़े पूरी खबर page-११ पर..
बैकुंठपुर – बस की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने गांव का सरपंच चुनाव लड़ रहा था।
पटना पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंपाझार निवासी महेश कुमार पिता रामाशंकर उम्र 35 वर्ष जो सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा था सोमवार की देर शाम अपने घर से कहीं प्रचार के लिए निकला था, उसी वक्त सड़क में नेहा बस क्रमांक सीजी 15 डी क्यू 4366 का चालक बैकुंठपुर से अम्बिकापुर की ओर आ रहा था उसी दौरान तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए महेश को ठोकर मार दिया।तत्पश्चात घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं तेज गति से चलाते हुए नेहा बस का चालक बस तेज गति से चलाते हुये मौके पर से फरार हो गया। वही घंटों सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। ग्रामीणों इस तुरंत घटना की सूचना पटना थाना को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले को पंजीबद्ध करते हुए, मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।