चुनावी ब्रेकिंग वोटिंग के पहले शुरू हुआ धमकी और चमकी का खेल..बीडीसी की सीट नम्बर 17 में कांग्रेस प्रत्याशी आशा साहू के शिक्षा कर्मी पति पर लगा आरोप..थाने में शिकायत..
आरोप::त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 17 कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पति महेश साहू एवं साथियों द्वारा बीजेपी प्रत्याशी समर्थक लक्ष्मी नारायण जायसवाल के साथ मारपीट और गाली गलौज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैकुंठपुर के बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 17 छिंदिया में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज दोपहर जब भाजपा समर्थित प्रत्याशी बिपिन बिहारी जायसवाल का प्रचार प्रसार लक्ष्मी नारायण जायसवाल द्वारा छिंदिया में किया जा रहा था। इसी दौरान कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती आशा साहू के पति महेश साहू साथ में राजाराम साहू,राकेश साहू,बलराम साहू, अरविंद साहू के द्वारा लक्ष्मीनारायण जयसवाल और उनके साथियों का रास्ता रोककर उनसे गाली-गलौज प्रारंभ कर जान से मारने की धमकी दी गई, और कहा गया कि तुम विपिन जायसवाल का प्रचार छोड़ दो अन्यथा तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। विरोध करने पर कॉलर पकड़कर मारपीट किया गया,जिसकी रिपोर्ट लक्ष्मी ने पटना थाने में दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी का पति महेश साहू जो शासकीय कर्मचारी है,पर मतदाताओं को पैसे साड़ी और कंबल बांटने का आरोप लग चुका है,जिसकी शिकायत निर्वाचन शाखा में बमय सबूत की गई है। पर आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और जानकारों के अनुसार इसके पूर्व भी एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पति द्वारा उलझने और धमकाने की घटना हो चुकी है और उसे कहा गया कि तुम मेरा खेल खराब कर रहे हो तुमसे तो मैं बाद में निपटूंगा।
जब उक्त प्रत्याशी से बात की गई तो पता चला कि महेश साहू खुलेआम अपने बैकुंठपुर के साथियों के साथ गुंडागर्दी कर किसी अन्य प्रत्याशी को खुले तौर पर प्रचार करने नहीं दे रहा।
अन्य प्रत्याशी और उनके समर्थक जहां जहां भी प्रचार के लिए निकल रहे हैं,यह अपने दल बल के साथ पीछे पीछे पहुंच जाते हैं, और विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। यह सीधे तौर पर धमकी जारी कर रहे हैं कि हमारा सत्ता शासन है कोई भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मामला संवेदनशील है, यदि निर्वाचन आयोग और उच्च अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते तो गंभीर घटनाएं घट सकती हैं।