♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रथम चरण का मतदान रिमझिम बारिश के बीच आरंभ.. वेदान्ती, अनिल जायसवाल, विपिन बिहारी,विजय व गणेश राजवाड़े सहित अनेक दिग्गजों की साख दांव पर ..3 बजे तक वोटिंग..उसके बाद वहीं मतगणना.. देर शाम तक भविष्य क्लियर..

प्रथम चरण का मतदान रिमझिम बारिश के बीच आरंभ..

वेदान्ती, अनिल जायसवाल, विपिन बिहारी,विजय व गणेश राजवाड़े सहित अनेक दिग्गजों की साख दांव पर ..

3 बजे तक वोटिंग..उसके बाद वहीं मतगणना..

देर शाम तक भविष्य क्लियर..

 
अनूप बड़ेरिया
 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत प्रथम चरण में आज 28 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना उसी केंद्र में होगी और शाम तक परिणाम भी आ जाएगा।
विकासखंड बैकुण्ठपुर के कुल 88 ग्राम पंचायतों में कुल 107811 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53964 पुरूश, 53845 महिला एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसी तरह विकासखंड सोनहत के कुल 42 ग्राम पंचायतों में कुल 33079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 16561 पुरूश, 16517 महिला एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता षामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड भरतपुर में 31 जनवरी तथा विकासखंड मनेन्द्रगढ एवं खड़गवां में 3 फरवरी को मतदान संपन्न होगा। मतदान के दिन ही मतगणना होगी। जिले में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव होना है।
[wp1s id=’7843′]

इनकी साख और राजनीतिक भविष्य है दांव पर:-

मतदान आरंभ होने के साथ ही बैकुण्ठपुर क्षेत्र के जिन बड़े नेताओं की साख और राजनीतिक भविष्य मतपेटी में बंद होने जा रहा है। उनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत की सबसे हाई प्रोफाइल सीट 7 नंबर से कांग्रेस के ही कद्दावर नेता जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं वेदांती तिवारी के लिए यह सम्मान और साख बचाने की लड़ाई है। यही से ही जनपद उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित अनिल जायसवाल मैदान में हैं भाजपा ने यहां से अनिल साहू को टिकट दिया है।
जिला पंचायत की सीट क्रमांक 6 से पूर्व कैबिनेट मंत्री भैया लाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े के साथ पिता की भी साख दांव पर लगी हुई है। वहीं कांग्रेस से गणेश राजवाडे की किस्मत भी बैलट बॉक्स में बंद हो रही है।
जिला पंचायत की सीट क्रमांक 4 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य कॉंग्रेस की संगीता सोनवानी और भाजपा की सुनीता कुर्रे के बीच जंग है।
बैकुंठपुर जनपद सदस्य की सबसे हाईप्रोफाइल और चर्चित सीट क्रमांक 17 में भाजपा के विपिन बिहारी जायसवाल का भविष्य मत पेटी में बंद हो रहा है।
बैकुंठपुर की जनपद पंचायत की सीट क्रमांक 5 में कॉंग्रेस की निर्दलीय उम्मीदवार संगीता राजवाडे के साथ कांग्रेस की शिवरात्रि साहू की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है।
बैकुंठपुर की जनपद पंचायत की सीट क्रमांक 25 में सबसे युवा प्रत्याशी कांग्रेस के ही निर्दलीय नीलेश पांडेय पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
[wp1s id=’7803′]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close