Page-११ की बड़ी खबर..अब तक लगभग 61% मतदान.. समय समाप्त होने के बाद भी वोटरों की लगी है लंबी लाइन.. छिंदिया-बुढ़ार में रात के सात-आठ बजे तक वोटिंग होने की संभावना.. दुधनिया में सर्वाधिक 95% पड़े मत..जिपं के परिणाम में हो जाएगी भोर… ग्रामीण मतदाता ले रहे हैं चुनावी त्यौहार का भरपूर मजा…
Page-११ की बड़ी खबर..
अब तक लगभग 61% मतदान..
समय समाप्त होने के बाद भी वोटरों की लगी है लंबी लाइन..
छिंदिया-बुढ़ार में रात के सात-आठ बजे तक वोटिंग होने की संभावना..
दुधनिया में सर्वाधिक 95% पड़े मत..
जिपं के परिणाम में हो जाएगी भोर…
ग्रामीण मतदाता ले रहे हैं चुनावी त्यौहार का भरपूर मजा…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पंच सरपंच जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों के लिए मतदान की अवधि दोपहर 3:00 बजे का समय समाप्त हो चुका है बावजूद इसके मतदान केंद्रों में अभी भी भारी लाइन लगी हुई है। ग्राम पंचायत बुढ़ार एवं छिंदिया के मतदान केंद्र में अभी भी 300 से 400 मतदाता कतार में लगे हुए हैं। दरअसल इन केंद्रों में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कर्मचारियों की सुस्ती से मतदान में काफी विलंब हुआ है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि बुढ़ार में एक मतदान कर्मचारी की सुस्ती को देखते हुए कलेक्टर ने उसे हटाकर किसी अन्य की तैनाती की है।
[wp1s id=’7843′]
एक अनुमान के मुताबिक मतदान समाप्त होने की अवधि तक लगभग 61% मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि अभी तक सरकारी आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान प्राथमिक शाला दुधनिया के मतदान केंद्र में 94.9% हुआ है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की वाद विवाद या हिंसक घटनाओं की जानकारी नहीं मिली है। मतदान दिवस होने की वजह से आज स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है जिसकी वजह से सभी सरकारी दफ्तर सूने नजर आ रहे हैं।इसके साथ ही मतदान का त्यौहार ग्रामीण पूरे जोर-शोर से मना रहे हैं। सारी भीड़ मतदान केंद्रों के बाहर ही नजर आ रही हैं, सड़के भी सुनसान दिख रही हैं। कोई प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों में वोटों का जायजा ले रहे हैं।
आपको बता दें कि विकासखंड बैकुण्ठपुर के कुल 88 ग्राम पंचायतों में कुल 107811 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53964 पुरूष, 53845 महिला एवं 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसी तरह विकासखंड सोनहत के कुल 42 ग्राम पंचायतों में कुल 33079 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 16561 पुरूष, 16517 महिला एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
[wp1s id=’7803′]