♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Page-११ बड़ी ब्रेकिंग::..प्रतिष्ठापूर्ण जिपं सीट नम्बर 7 से निर्दलीय वेदान्ती तिवारी ने ली निर्णायक बढ़त…सीट 6 से फिलहाल पूर्व मंत्री पुत्र विजय राजवाड़े मामूली बढ़त पर..हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट 17 से कांग्रेस के आशा महेश साहू आगे..रनई में कांग्रेस को 90 फीसदी वोट..

Page-११ बड़ी ब्रेकिंग::..

प्रतिष्ठापूर्ण जिपं सीट नम्बर 7 से निर्दलीय वेदान्ती तिवारी ने ली निर्णायक बढ़त…

सीट 6 से फिलहाल पूर्व मंत्री पुत्र विजय राजवाड़े मामूली बढ़त पर..

हाईप्रोफाइल बीडीसी सीट 17 से कांग्रेस के आशा महेश साहू आगे..

रनई में कांग्रेस को 95 फीसदी वोट..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जिला पंचायत की सबसे हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 7 से वेदान्ती तिवारी काफी लंबी व निर्णायक बढ़त।ले चुके हैं। उनके तकरीबन 5 हजार से अधिक वोट से जीतने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यहाँ से भाजपा के अनिल साहू दूसरे नम्बर पर हैं। वहीं अभी बुढ़ार और छिंदिया में अभी मतगणना स्टार्ट नही हुई है।
इसी प्रकार जिपं की सीट क्रमांक 8 से भाजपा की सुनीता कुर्रे आगे चल रही हैं। लेकिन रनई एक बार फिर कांग्रेस के पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला का दबदबा देखने को मिला है यहां 1050 मतों में जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी संगीता सोनवानी को 1030 मत मिले हैं इसी प्रकार कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य को 980 मत मिले।
जिला पंचायत की सीट क्रमांक 6 मई कॉंग्रेस के गणेश राजवाडे और भाजपा के विजय राजवाडे में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है लेकिन फिलहाल पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र विजय राजवाडे लगभग 800 मतों से आगे चल रहे हैं।
[wp1s id=’7803′]
जिला पंचायत की सोनहत से फिलहाल कॉंग्रेस की ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाडे आगे बताई जा रही हैं।
बात करें यदि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सबसे हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 17 से तो यहां से कांग्रेस की आशा महेश साहू निर्णायक बढ़त की ओर दिखाई दे रही हैं यहां से भाजपा ने विपिन बिहारी जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस की शिवरात्रि साहू आगे चल रही हैं।
[wp1s id=’7843′]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close