♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दौड़ेगा कोरिया… जिला स्तरीय मैराथन 18 फरवरी को डाइट सलका से..प्रथम पुरस्कार 5 हजार..ब्लॉक लेबल की 11 से मनेंद्रगढ़ में..धावक के लिए आयु का कोई बंधन नही…

जिला स्तरीय मैराथन दौड़ अब 18 फरवरी को..
विकास खण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन अब 11 फरवरी से..

अनूप बड़ेरिया

खेल एवं युवा कल्याण कोरिया द्वारा विकास खण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन जिले के सभी पांच विकासखंडों में किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मैराथन दौड की तिथि में संशोधन किया गया है।  विकास खण्ड स्तरीय दौड़ अब 11 फरवरी को मनेन्द्रगढ़ एवं सोनहत, 12 फरवरी को खड़गंवा एवं भरतपुर, 13 फरवरी को बैकुंठपुर में आयोजित की जायेगी। इसी तरह जिला स्तरीय मैराथन दौड़ अब 18 फरवरी को बैकुंठपुर मुख्यालय के डाइट सलका में आयोजित की जायेगी।
मैराथन दौड़ में आयु का कोई बंधन नही है परंतु धावकों को शारीरिक रूप से सक्षम होना आवश्यक है,न्यूनतम आयु 10 वर्ष से कम नही होनी चाहिए,मैराथन दौड़ में विकास खण्ड स्तर पर पुरुष धावकों के लिए 10 किमी,एवं महिला धावकों के लिए 5 किमी की दूरी होगी,जिला स्तर पर पुरुष धावकों के लिए 20 किमी व महिला धावकों के लिए 10 किमी की दूरी होगी, विकास खण्ड स्तर पर दौड़ में प्रथम 1हजार,द्वितीय 5सौ, तृतीय 3 सौ,चतुर्थ 2 सौ एवं पंचम से दसवां स्थान तक 100-100 रुपए महिला एवं पुरुष धावकों को प्रदान किया जाएगा,साथ ही प्रत्येक विकासखंड से 15-15 महिला एवं पुरुष धावकों का चयन कर जिला स्तर पर शामिल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा,विजेता धावकों को पुरस्कार की राशि का अंतरण वित्त निर्देशो का पालन करते हुए उनके बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
जिला स्तर पर प्रथम 5 हजार,द्वितीय2 हजार 5 सौ,तृतीय 1 हजार 5 सौ,चतुर्थ 1हजार,पंचम 5 सौ रुपए व छठे स्थान से दसवें स्थान तक 250 रुपए महिला एवं पुरुष धावकों को प्रदान किए जाएंगे,जिला स्तर 40 महिला व 40 पुरुषों का चयन राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ हेतु किया जाएगा, मैराथन दौड़ में शहरी एवं ग्रामीण सभी स्तर के धावक सभी महिला एवं पुरुष धावक भाग ले सकते हैं,यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है, मैराथन दौड़ का पंजीयन प्रारम्भ है।

यहां कर सकते हैं प्रतिभागी सम्पर्क-

सोनहत- केके गुप्ता  7999123508

मनेन्द्रगढ़- गोपाल सिंह  7067364101

खड़गंवा- संजीव डे 7694055133

भरतपुर – अनिल राजवाड़े 9165246695

बैकुंठपुर- नरेश तिवारी  8770903827

को नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। सम्बन्धित ब्लॉक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी हेतु भूपेंद्र पाल मोबाइल नं 9424261963 से संपर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close