PRA ग्रुप ने रखी अब चिकित्सालय की आधारशिला… एक करोड़ से अधिक की लागत का बनेगा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल.. मानव मूल्यों के कर्तव्यों के निर्वहन में सेवाकुंज व साधु राम विद्या मंदिर के बाद अत्याधुनिक चिकित्सालय की नींव…नगर के लिए होगी अनुपम सौगात…
PRA ग्रुप ने रखी अब चिकित्सालय की आधारशिला… एक करोड़ से अधिक की लागत का बनेगा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल.. मानव मूल्यों के कर्तव्यों के निर्वहन में सेवाकुंज व साधु राम विद्या मंदिर के बाद अत्याधुनिक चिकित्सालय की नींव…नगर के लिए होगी अनुपम सौगात…
सुनील
विभिन्न सेवा गतिविधियों,शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करने के बाद सूरजपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई समूह पीआरए ग्रुप ने अंचलवासियों को बेहतर एवं विश्वसनीय स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नपा अध्यक्ष के.के.अग्रवाल ने अपने गृह वार्ड क्रमांक 13 में साधुराम प्रहलाद राय अग्रवाल हॉस्पिटल की आधार शिला सादे समारोह में रखी है।
पीआरए ग्रुप की इस पहल की समूचे नगर में भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
गौरतलब है कि सूरजपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रहलाद राय अग्रवाल समूह के द्वारा व्यवसाय के क्षेत्र में उल्लेखनीय आयाम स्थापित करने के उपरांत जिला मुख्यालय सूरजपुर में हीरालाल साधुराम सेवा कुंज और साधुराम विद्या मंदिर जैसी सेवाएं एवं शैक्षणिक इकाई की महत्वपूर्ण सौगात अंचलवासियों को दी है। सूरजपुर के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में भी इनकी सेवा गतिविधियां संचालित है। पीआरए ग्रुप ने अपने होम टाउन में सेवा गतिविधियों को जारी रखते हुए चिकित्सा के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाया है।समूह के सदस्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल ने 3 फरवरी को राजनीतिक कार्य भूमि यानी अपने गृह वार्ड क्रमांक 13 में सर्व सुविधा युक्त एवं विश्वसनिय चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करीब एक करोड़ की लागत वाले हॉस्पिटल निर्माण का कार्य शुरू किया है।सादे समारोह में उन्होंने पत्नी मीना अग्रवाल, अनुज कन्हैया अग्रवाल,पुत्र शिव अग्रवाल के साथ परिवारिक सहयोगी ओंकार सिंह, रामबिलास अग्रवाल,जगमोहन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बांके बिहारी अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल,विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।