और खाओ चिकन बिरयानी..चिकन बिरयानी के नाम पर इस होटल में खिलाई जा रही थी..कौआ बिरयानी..जानकारी के बाद खाद्य विभाग की टीम का छापा..150 मरे कौए मिले रसोई में..
अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म “रन” चिकन बिरायानी के नाम पर ग्राहक बने कलाकार विजय राज को कौआ बिरयानी देने का कॉमेडी सीन काफी लोकप्रिय हुुआ था। लेकिन यही फिल्मी वाक्या तमिलनाडु में हुआ है जहां चिकन बिरयानी के नाम पर कौआ बिरयानी परोसा गया। वहीं, मामले की जानकारी होने पर जब खाद्य विभाग की टीम ने होटलों में दबिश दी तो उनकी भी आखें फटी रह गई। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने होटलों से 150 मरे हुए कौए भी बरामद किए है।
बताया जाता है कि मामले का खुलासा रामेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने किया है। बताया गया कि बीते दिनो मंदिर दर्शन के लिए आए दो श्रद्धालु रामेश्वरम में सड़क किनारे चिकन बिरयानी की दुकान में बिरयानी खाने पहुंचे थे। इस दौरान दुकानदार ने उन्हें भी कौआ बिरयानी परोस दी। शंका होने पर श्रद्धालुओं ने मामले की तह तक जाने की सोची।
उन्होंने देखा कि रामेश्वर मंदिर में आए श्रद्धालु रोजना कौवों को चावल डालते थे। इसी दौरान कुछ लोग भी यहां कौवों को चावल डालने आते थे, लेकिन वे उन्हें चावल में जहर मिला कर खिलाते थे। जहरीला चावल खाने के बाद कौवे लगातार मर रहे थे, जिसे ये लोग होटलों में बेच रहे थे।
[wp1s id=’7843′]
शिकायत के बाद जब पुलिस ने कौवों का मांस बेच रहे लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम कौओ का शिकार करके छोटे दुकानदारों को बेच रहे थे। दुकानदार कौओ के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी कहकर बेच रहे थे जिससे उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी। इसके बाद पुलिस व खाद्य टीम ने कार्यवाही की।